1700 करोड़ रुपए के 2 रक्षा सौदों को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 1700 करोड़ रुपए के 2 रक्षा सौदों को मंगलवार को मंजूरी दी जिनमें वायु सेना के लिए लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है। एक महत्वपूर्ण सौदे में रूस से 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद को हरी झंडी दिखाई गई है जिस पर 1254 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

वायु सेना लंबे समय से इस तरह के बमों की कमी से जूझ रही थी और ये बम मिलने के बाद उसकी मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ जाएगी। दूसरे सौदे में इसराईल की मैसर्स राफेल एडवांस डिफैंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइलें खरीदी जाएंगी। इनकी खरीद पर 460 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News