दिसम्बर 2015 में विशेष मुहूर्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 08:58 AM (IST)

शहनाई दे दिन रह गए थोड़े
दिसम्बर में विवाह के केवल ये मुहूर्त होंगे- तिथि- 4, 5, 7, 8, 12, 13, 14 दिसम्बर के इसके बाद अगले वर्ष 15 जनवरी से ही शुभ समय आरंभ होगा।
 
सगाई या रोके का शुभ दिन
तिथि - 5, 6, 7, 8, 13, 14 दिसम्बर
विशेष : 16 दिसम्बर से 13 जनवरी तक पौष मास में विवाह निषेध।
 
भूमि पूजन / नींव/ गृहारंभ मुहूर्त
तिथि - 5, 14
 
पुरातन गृह प्रवेश
तिथि : 4, 5, 7, 14, 17, 19, 23, 24, 25 दिसम्बर।
 
वाहन क्रय
तिथि- 5, 7,16,17, 21, 25, 26
 
व्यापार / सम्पत्ति / दुकान/ भूमि क्रय/ विक्रय
तिथि :  5, 6, 7, 14 दिसम्बर 
 
नामकरण
तिथि : 7, 14,16, 17, 21, 23, 31 दिसम्बर
 
इस मास देवप्रतिष्ठा,  यज्ञोपवीत, नवगृह प्रवेश, नया मुकद्दमा दायर करने, मुंडन संस्कार, नौकरी ज्वाइन करने तथा विद्रय आरंभ करने के लिए कोई तिथि नहीं है
 
अन्नप्राशन
तिथि : 14,16,17, 25 दिसम्बर
 
द्विरागमन
तिथि - 7, 14 दिसम्बर 
 
गंडमूल नक्षत्र
तिथि- 2, 10 से 12, 19 से 21, 28 से 30 दिसम्बर
 
पंचक
तिथि- 16 से 20 दिसम्बर।
 
सर्वार्थ सिद्धि योग
तिथि :1, 6, 9, 10, 13, 14, 20, 22, 23, 27, 28, 29 दिसम्बर।
 
अमृत योग
तिथि- 1, 3, 4, 6, 8, 12, 16, 20, 22, 26, 30 दिसम्बर।
 
अमृत सिद्धि योग
तिथि : 6, 9 दिसम्बर।
 
द्विपुष्कर योग
तिथि : कोई नहीं।
 
त्रिपुष्कर योग
तिथि- 22, 26, 27 दिसम्बर।
 
रवि पुष्य योग
तिथि : 27
 
ग्रह चाल
सूर्य -धनु राशि में : 16 दिसम्बर से।
 
मंगल- तुला में 24 दिसम्बर से।
 
बुध -  धनु में  6 दिसम्बर से, मकर में 26 दिसम्बर से।
 
गुरु - सिंह में ही रहेंगे। 
 
शुक्र-  वृश्चिक  में  25 दिसम्बर से।
 
शनि- वृश्चिक- में  ही रहेंगे।
 

राहू- कन्या में और केतु -मीन में पहले से ही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News