तेज बहाव के कारण नदी की चपेट में आई एैबुलेंस, चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 03:08 PM (IST)

लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा से एैबुलेंस सहित चार लोगों की नदी में बह जाने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब एैबुलेंस में मरीज को उसका परिवार इलाज के लिए रांची लेकर जा रहा था। अचानक एैबुलेंस बाढ़ की चपेट में आ गई। प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर डीसी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।

एैबुलेंस में 6 लोग सवार थे। चालक गौतम कुमार और घर का दामाद राकेश कुमार किसी तरह बच के निकल गए। बेटी आभा प्रिया(18 वर्ष), बेटा कोशल कुमार रजक (25 वर्ष), बीमार पिता गोपाल प्रसाद (55 वर्ष) और मां शांति देवी (50 वर्ष) डूब गए। 

बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड में हो रही भारी बारिश कई लोगों की मौत का कारण बन चुकी है। बारिश की वजह से नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News