अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 01:27 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के हिमालय क्षेत्र में वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी है और पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए आज सुबह श्रद्धालुओं के नए जत्थे रवाना हुए। यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मौसम सुहावना बना हुआ है और गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा सुचारू रूप से जारी है। अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं, साधुुओं और अन्य श्रद्धालुओं का एक नया जत्था आज सुबह जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। अधिकारी के अनुसार कल कुल 4,655 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये। इसके साथ सुबह तक पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 2.32 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है।  


इस दौरान पारंपरिक मार्ग पर पवित्र गुफा से दो किलोमीटर पहले पंजतरणी में रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालु आज सुबह से हिम शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। बालटाल से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिये आज रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के 14,000 फुट ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक 14 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करने के बाद दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है। ज्यादातर श्रद्धालु पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन के बाद आधार शिविर में लौटने का प्रयास करेंगे जबकि अन्य श्रद्धालु पवित्र गुफा के समीप स्थित शिविरों मेें रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पारंपरिक मार्ग से पवित्र गुफा जाने वाले श्रद्धालु भी संक्षिप्त बालटाल मार्ग से वापस लौट रहे हैं। इसी प्रकार नुनवान पहलगाम आधार शिविर में रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालु भी चंदनवाड़ी के लिये रवाना हो चुके हैं, जहां से गुफा पहुंचने के लिये पारंपरिक पहलगाम मार्ग से पैदल जाना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News