अमरनाथ यात्रा: शंकराचार्य मंदिर में किया गया छड़ी मुबारक का पूजन

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 10:44 AM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रा के 25वें दिन घाटी में हरियाली अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर शंकराचार्य मंदिर में पवित्र छड़ी मुबारक पूजन वैदिक रस्म के साथ किया गया। दशनामी अखाड़ा बडशाह चौक श्रीनगर से महंत दीपेन्द्र गिरि के नेतृत्व में पारम्परिक छड़ी पूजन के लिए ले जाई गई। शकंराचार्य मंदिर में छड़ी पूजन कर भगवान शिव की अराधना की गई और जम्मू-कश्मीर में शांति और देश की खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संत और अमरनाथ यात्री भी उपस्थित रहे। 

 


स्वामी दीपेन्द्र गिरि ने बताया कि 24 जुलाई, 2017 को छड़ी मुबारक को शारिक भवानी मंदिर हरि पर्वत श्रीनगर ले जाया जाएगा। दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेन्द्र गिरि के नेतृत्व में हर वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान छड़ी मुबारक की पूजा अर्चना की जाती है। आपको बता दें कि शारिका भवानी मंदिर हरि पर्वत में सोमवार को पूजन के बाद कुछ ही दिनों के बाद पवित्र गुफा तक छड़ी मुबारक की यात्रा शुरू हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News