अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं के सबसे छोटे जत्थे ने गुफा में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 11:52 AM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा संपन्न होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। यात्रा के 35वें दिन 415 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। यात्रा में आई बेहद कमी के बावजूद सुरक्षा में कोई कमी नहीं आई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेना, पैरा मिलिट्री और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसी प्रकार जम्मू में सभी स्थानों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और जवानों को मुस्तैद रखा गया है। 

 

उल्लेखनीय है कि देश के कोने-कोने से अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना के लिए लोगों का पहुंचना जारी है। जम्मू से पहलगाम व बालटाल मार्ग के लिए जाने वाले यात्रियों ने रवाना होने से पूर्व कहा कि वे अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना के लिए घर से निकले हैं और उन्हें राज्य के हालात के बारे में भली-भांति ज्ञात है, लेकिन उनमें कोई खौफ या डर नहीं है। वे केवल पवित्र स्थल के दर्शन कर धन्य होना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News