लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी नेशनल पैंथर्स पार्टी!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 04:08 PM (IST)

जम्मू: जेके नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह ने कश्मीर एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार ने अपने नुमाइंदों और दूसरे अन्य लोगों को सुरक्षा कवच दे रखा है लेकिन पैंथर्स पार्टी को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। जिससे पार्टी चुनाव का बहिष्कार करती है। उन्होंने सरकार पर अन्य दलों के साथ भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाया।

घाटी से सर्दियों में 60 फीसदी मतदाता (श्रमिक) व अन्य लोग दूसरे राज्यों में विस्थापन कर जाते हैं। इस मुद्दे को भारतीय चुनाव आयोग के समक्ष भी रखा गया है। सचिवालय जम्मू में चल रहा है, ऐसे में चुनाव में कितनी पारदर्शिता हो सकती है। पार्टी के नुमाइंदों को बिना सुरक्षा के खतरा है। इस बीच श्रीनगर में नामांकन भरने पहुंचे एनसीपी के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद पाल के साथ पार्टी नेता ठाकुर रंधीर सिंह ने एनसी-कांग्रेस पर रियासत में राजनीतिक वातावरण खराब करने का आरोप लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News