हादसा इतना भयानक था कि शरीर के उड़ गए परखच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:26 AM (IST)

जम्मू : नगरोटा में नेशनल हाईवे पर एक सीआरपीएफ के वाहन की जबरदस्त टक्कर से 12वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।  जिस छात्र की मौत हुई वह पंगाड़ी गांव का रहने वाला है। 18 वर्षीय सोहेल सुबह अपनी छोटी बहन को जगती टाउन में स्कूल छोड़ने के लिए आया था। बहन को छोड़ने के बाद वह वापस लौट रहा था। तभी गलत साइड से आने वाले सीआरपीएफ के एक व्यवसायिक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह वाहन के पहियों में मोटरसाइकिल समेत फंस गया। इससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। अंतड़ियां बाहर निकल आईं। हादसा होते ही घटनास्थल पर लोग जमा हो गए।

मृतक के शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सीआरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया औरकार्रवाई की मांग की। इस घटना की सूचना जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को शांत किया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग सड़क से हटे। सीआरपीएफ ने खुद वाहन चालक को पुलिस के हवाले किया। सीआरपीएफ का वाहन भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News