साम्बा में मैच के बाद पटाखे फोड़े जाने से तनाव, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 11:46 AM (IST)

साम्बा : जिले के पुरमंडल इलाके में खड़ाह गांव में रात को उस समय तनाव फैल गया। जब चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान द्वारा भारत को हराए जाने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवकों ने पटाखे फोड़े और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस घटना के बाद बहुसंख्यक समाज के लोग घरों से बाहर आ गए और इस पर विरोध जताने लगे। लोगों को देखकर पटाखे फोड़ने वाले युवा भाग निकले, लेकिन बहुसंख्यक समाज के लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए धरना दे दिया। 

PunjabKesari

हालात बिगड़ते देख पहले पुरमंडल थाना प्रभारी संजीव कैथ और बाद में एस.डी.पी.ओ. बड़ी ब्राह्मणा मौक पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग इस मांग को लेकर अड़े रहे कि जब तक देश-विरोधी नारेबाजी करने वाले व भारत की हार पर पटाखे फोड़ने वाले देश-द्रोहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता जब तक वह पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान इलाके में माहोल काफी खराब रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News