अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एस.एस.बी. ने तैनात किए अतिरिक्त जवान

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:41 PM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करते हुए सशस्त्र सीमा बल ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। एस.एस.बी. की 66वीं वाहिनी ने जम्मू के कई स्थानों जैसे शिव मंदिर रेलवे स्टेशन, बांके बिहारी मंदिर शिवाजी चौक और रविदास मंदिर कृष्णा नगर आदि में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान इन सभी जगहों पर चौकसी के साथ तैनात होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। 

 


उप-महानिरीक्षक मानवेंद्र सिंह नेगी के दिशा-निर्देशों पर अजय कुमार कमांडैंट 66 वाहिनी और अन्य उत्तराधिकारियों द्वारा तैनात बल कर्मियों को समय-समय पर सुरक्षा के मद्देनजर चैक किया जा रहा है तथा तैनात सभी जवानों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना घटित होने से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त बल के उच्चाधिकारी स्वयं यात्रा की निगरानी कर रहे हैं और जवानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। एस.एस.बी. के उच्चाधिकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल की 12 कंपनियां कश्मीर में भी तैनात की गई हैं जिनके जवान दिन-रात मुस्तैदी एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News