अमरनाथ यात्रा: सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम में टॉयलेट की असुविधा से यात्री परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:14 PM (IST)

पहलगाम: यात्रियों के पंजीकरण सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम में किए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर यात्रियों के लिए प्रशासन ने कोई अस्थायी शौचालय नहीं बनाया है जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई प्रदेशों से आए यात्री, जिन्हें हिन्दी भाषा का ज्ञान नहीं है, इनको सबसे अधिक असुविधा हो रही है। नगर निगम जम्मू की ओर से टोकन सैंटर संगम हॉल में मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की गई थी, लेकिन टोकन सैंटर बंद होने से यह सुविधा भी अब बंद हो गई है। 

 


उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 40 दिनों की अमरनाथ यात्रा के 21वें दिन श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है, जिसके पीछे 2 प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। पहला कारण श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला और दूसरा कारण बाबा बर्फानी का अंतर्ध्यान होना है। बावजूद इसके बाबा बर्फानी पर गहरी आस्था होने से देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आना जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News