मेजर गोगोई के समर्थन में पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 01:25 PM (IST)

कश्मीर : जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर मेजर गोगोई ने फारूक अहमद डार नामक व्यक्ति को मानव कवच के रूप में जीप पर बांधा था ताकि वहां सैकड़ों की तादाद में मौजूद स्थानीय निवासी जवानों पर पथराव ना कर सकें। जिसके बाद गोगोई को आतंकवाद रोधी अभियानों में सराहनीय योगदान के लिए सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। मेजर गोगोई के किए गए इस काम को बढ़ावा देने के लिए पैंथर्स पार्टी हरकत में आ गई है। उन्होंने मेजर गोगोई के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि मेजर गोगोई के खिलाफ दर्ज कराई गई एफ.आई.आर वापस ली जाए। 

 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि मेजर गोगोई के इस आतंकवाद रोधी अभियान को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा भी की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला विंग ने श्रीनगर की सड़कों पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि सेना ने मेजर गोगोई को पुरस्कृत किया है जिस वजह से वे इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे प्रदर्शनों से प्रेरित होकर अब फारूक अहमद डार ने मानवाधिकार आयोग में मेजर गोगोई के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करा दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News