जम्मू कश्मीर के मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी कंपनियों से निवेश का अनुरोध किया

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 02:02 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री बी. भगत ने कहा कि जम्मू कश्मीर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में पिछड़ा था और उन्होंने निजी कंपनियों को भी राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करने का अनुरोध किया।  भगत ने कहा, ‘‘सरकार चिकित्सा क्षेत्र में निजी कंपनी को बढ़ावा देना चाहती है और ऐसी निजी कंपनियों का यहां स्वागत है। सरकार उन्हें सुविधा देगी।’’ लिवर से संबंधित बीमारियों पर विचार साझा करने के लिये यहां आयोजित निरंतर चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य आधुनिक उपचार में पिछड़ा था और यहां बेहतर सुविधा की अत्यधिक आवश्यकता थी।  

निजी कंपनियों से राज्य में निवेश करने की अपील की
उन्होंने कहा कि काफी संख्या में मरीज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें उपचार के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता है। उन्होंने मरीजों के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निजी कंपनियों से राज्य में निवेश करने की अपील की। सीएमई का आयोजन फोॢटस एस्कॉर्ट लिवर एंड डाइजेस्टिव डिजीज इंस्टीट्यूट, नयी दिल्ली ने मैक्सलाइफ हॉस्पिटल, जम्मू के साथ मिलकर किया था।  चिकित्सा क्षेत्र में नई खोज को साझा करने के लिये भगत ने ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News