अमरनाथ यात्रा में गिरावट पर एसोसिएशन ने जताई चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 10:40 AM (IST)

श्रीनगर : अमरनाथ जी यात्रा-2017 में गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुए ऑल जम्मू होटल एंड लॉज एसोसिएशन ने कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को यात्रा में गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि अनंतनाग में तीर्थयात्री बस पर एक खतरनाक आतंकवादी हमले के दौरान 8 निर्दोष तीर्थयात्रियों की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी सशस्त्र बलों द्वारा 8 जुलाई को एक खतरनाक आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांति पैदा हुई और पिछले साल यात्रा विफल रही थी। इस साल भी पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सुरक्षा बल के जवानों व तीर्थयात्रियों की हत्या की गई। सरकार ने पहले से ही 35000 से 40000 सैनिकों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था की थी, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद आतंकवादियों के हमले आश्चर्यचकित और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 

 

 

अमरनाथ यात्रा 2017 की शुरूआत बहुत ही आशाजनक थी और जिस तरह से यह पहले 10 दिनों तक जारी रही, उससे उम्मीद थी कि यात्रियों का आंकड़ा 7 लाख से अधिक तक पहुंच जाएगा, लेकिन आतंकवादियों के हमले ने पूरी यात्रा को बर्बाद कर दिया है, जो 7 अगस्त को संपन्न हो रही है। श्री अमरनाथ जी यात्रा में गिरावट के चलते पर्यटन व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और अन्य सभी संबंधित व्यवसायियों को बहुत नुक्सान हुआ है। बैठक में अनिल खजूरिया, प्रीतम शर्मा, स्वर्ण सिंह, बलदेव राज, सुनील सूरी, मनप्रीत सिंह, एम.एल. शर्मा, निशांत गुप्ता और संकुल गुप्ता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News