अमरनाथ यात्रियों के लिए एस.एस.पी. जम्मू ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 12:28 PM (IST)

पहलगाम : एस.एस.पी. जम्मू ने अमरनाथ यात्रा को सुचारू बनाने के लिए जम्मू में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी एडवाइजरी के अनुसार पंजीकरण करने के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा करने की हिदायत दी गई है। जम्मू पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को कहा गया कि वे रेलवे स्टेशन जम्मू के नजदीक टोकन सैंटर संगम रिजोर्ट से टोकन हासिल करें और उसके उपरांत 3 पंजीकरण केंद्रों सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, महाजन सभा शालामार रोड नजदीक रणवीरेश्वर मंदिर से करंट पंजीकरण करवाएं। 

 

जारी एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अधिकृत कैम्पस, लॉज सैंटर में ठहरें, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। वहीं यात्रा शुरू करने से पूर्व श्रद्धालु अपना मैडीकल चैकअप जरूर करवाएं। यात्रा के दौरान मार्ग और गुफा क्षेत्र के आसपास ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल के मरीजों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। तीर्थयात्रियों को जरूरी दवाएं और गर्म कपड़े, स्वैटर आदि साथ रखने की हिदायत दी गई है और भूखे पेट यात्रा न करने की सलाह दी गई है। यात्रा में जाम लगने अथवा रुकने की स्थिति में लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा गया है। यात्रियों से किसी भी प्रकार पैनिक न फैलाने की अपील की गई है और पैनिक फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने और पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News