सीएम आवास में कोबरा, महबूबा को 1 घंटे रोका

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 04:55 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : 18 अप्रैल को सुबह नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर सीएम हाउस के प्रागण में बने पार्क में एक कोबरा निकल आया। गार्ड ने तुरंत एसएसजी के जवानों को बुलाया और कोबरा को निकालने की तैयारी शुरु कर दी। हालांकि एसएसजी ने पहले सीएम को अपने कमरे में ही रहने की सलाह दी और कमरा लॉक कर दिया। वाईल्ड लाईफ विभाग की टीम भी मौकेपर बुला ली गई। कोबरा को आखिरकार 18 से 20 मिनट के बाद पकड लिया गया। ये पहला मौका नहीं है जब सीएम हाउस जम्मू में कोबरा निकला है।

PunjabKesari

सीएम हाउस के साथ है घना जंगल
गौरतलब है कि तवी नदी के किनारे पर सीएम हाऊस बना है और हाऊस के साथ ही घना जंगल भी है। इसी से कई बार सांप सीएम हाऊस के पार्क प्रांगण तक पहुंच जाते हैं। सीएम हाऊस के बाद अब एक सांप राज्यपाल भवन मे निकल आया है वाईल्ड लाईफ विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सांप निकल गया और ऊनके हाथ नही आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News