जश्न-ए-बारामूला में अमन की दौड़

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 05:44 PM (IST)

बरामुला : सेना ने दो दिन के युवा त्योहार 'जशन-ए-बारामूला' का आयोजन किया है। यह त्योहार 25 व 26 अप्रैल को सुबह डिग्री कॉलेज, बारामूला में शुरू होगा। बारामूला के युवा, पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ अमन की दौड़ रैली में 5 किलोमीटर तक दौड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक इसमें बारमूला और आसपास के इलाकों से 230 युव भाग लेंगे। इसके अलावा शांति और समृद्धि के लिए की जा रही रैली में 110 साइकिल सवार 7 किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे। 

 


युवाओं को गेम में भाग लेने के लिए किया गया आग्रेह
मेजर जनरल आरपी कलिता, एसएम, वीएसएम, जीओसी डैगर डिविजन ने उत्साही युवाओं को इन खेलों को 'स्वस्थ मन रखने व स्वस्थ शरीर' के रूप में अपनाने के लिए आग्रह किया है। युवा प्रतिभागियों नासीर अहमद नाकाश, डीडीसी, बारामूला और इम्तियाज हुसैन, एसएसपी ने बारमुल्ला को प्रेरित करने के लिए उन्हें गेम खेलने का आग्रह किया और इन प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए कोशिश करने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News