अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लेह में शुरू की यात्री पंजीकरण सुविधा

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 10:47 AM (IST)

जम्मू : श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लेह में भी यात्री पंजीकरण सुविधा शुरू कर दी है। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि तीर्थयात्रियों और कुछ संगठनों से प्राप्त विचारों को ध्यान में रखते हुए लेह में पंजीकरण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, ताकि लद्दाख के पर्यटक अमरनाथ यात्रा कर सकें। नरूला ने बताया कि लेह में पंजीकरण सुविधा शुरू करने के लिए उन्होंने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भी चर्चा की है और चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है। उमंग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर बैंक शाखा मुख्य बाजार लेह यात्रियों, नागरिकों को अग्रिम पंजीकरण की सुविधा 5 जून, 2017 को प्रदान करेगी।

 

इस वर्ष पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से शुरू होगी यात्रा
नरूला ने कहा कि इस वर्ष यात्रा 29 जून, 2017 से पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से शुरू होने वाली है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी कि वे निर्धारित तारीखों पर संबंधित बेस कैम्प पर पहुंचें। उन्होंने सूचित किया कि बालटाल/दोमेल और चंदनवाड़ी में प्रवेश नियंत्रण द्वार हर दिन सुबह 5 से 11 बजे तक खुले रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News