अमरनाथ यात्रा के दौरान हाईवे पर हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 06:54 PM (IST)

श्रीनगर : आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हाईवे पर हमले की साजिश रची है जिसको देखते हुए नियंत्रण रेखा तथा सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी निगाह रखी जा रही है ताकि आतंकी यहां से घुसपैठ कर हाईवे तक ना पहुंच सकें। खुफिया जानकारी से पता चला है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान बौखलाए आतंकी बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने वाले हैं। जिस पर ध्यान देते हुए उधमपुर से लेकर अनंतनाग तक जम्मू-श्रीनगर हाईवे को काफी रिस्की एरिया माना जा रहा है। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर कठुआ तथा सांबा के इलाकों में भी आतंकी हमले हो सकते हैं जिसको देखते हुए सुरक्षा एजंसियों द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीमा के रास्ते पर होगी सुरक्षा बलों की पैनी नजर 
अमरनाथ यात्रा के दौरान रोड ओपनिंग पार्टी को सतर्कता बरतने तथा रात के वक्त भी चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रामबन जिलों में हाईवे पर खास सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। गाड़ियों को चेक करने के अलावा अतिरिक्त नाके लगाकर हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए संवेदनशील रास्तों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम व खुफिया नेटवर्क को मजबूत रखा गया है। कठुआ तथा सांबा जिले के अलावा पंजाब के साथ लगते इलाकों में भी दिन-रात गश्त जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News