कल से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 01:37 PM (IST)

जम्मू : अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की एडवांस बुकिंग कल यानी 25 अप्रैल को शुरू होगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ) उमंग नरूला ने राज्यपाल एन.एन वोहरा को रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। सी.ई.ओ. ने कहा कि इस संबंध में श्राइन बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सर्विस मुहैया कराने वाली कम्पनियों के साथ प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया है।

 


29 जून से शुरू अमरनाथ यात्रा
नीलगढ़-पंजतरणी-नीलगढ़ सेक्टर के लिए इंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल वैक्ट्रा हैलीकॉप लिमिटेड और पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सैक्टर के लिए हिमालियन हैली सर्विसेज कम्पनी हैलीकॉप्टर सर्विस मुहेया करवाएगी। इस पर्ष 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। सी.ई.ओ. ने आगे बताया कि हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ट्रैफिक सर्विसेज रैगुलशन के पैरामीटर के तहत स्टैंडर्ड अ़प्रेटिंग प्रोसिजर (सोप) मानक तय किया गया है। 25 अप्रैल से हेलीकॉप्टर की एडवांस बुकिंग हैली ऑपरेटरों की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी। हैलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग के लिए श्राइन बोर्ड ने वाबसाइट www.shriamarnathjishrine.com जारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News