सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के आरोप में 18 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 03:52 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के मामले में करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित रुप से अंदरुनी तौर पर आतंकवादियों की मदद पहुंचाने के काम से जुड़े हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोगों का एक समूह अफवाहें फैलाने के लिये फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है तथा आगामी 12 अप्रैल को होने वाले अनंतनाग विधानसभा उपचुनाव के बहिष्कार की लोगों से अपील कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक अभियान के तहत इस मामले में 18 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है तथा उनकी गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चेतावनी भी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News