16 व 17 मार्च को जालंधर व अन्य शहरों में दिखेगी जठेरों के मेले की धूम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 10:10 AM (IST)

जालंधर, (सुमित): जठेरे दुग्गलां वैल्फेयर सोसायटी द्वारा दुग्गल बिरादरी के जठेरों का मेला हदियाबाद (फगवाड़ा) में 16 मार्च को मनाया जा रहा है। मेले संबंधी निकाली जा रही प्रभातफेरियों का समापन 14 मार्च को होगा, 15 मार्च को श्री रामायण के पाठ का शुभारंभ होगा, जबकि 16 मार्च को सुबह हवन के बाद श्री रामायण के पाठ का भोग डाला जाएगा  तदोपरांत बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी मदन गोपाल दुग्गल व जयदेव दुग्गल ने दी।


जालंधर (कोहली): चड्ढा गौत्र  जठेरों का मेला 16 मार्च को कुल देवी श्री सती माता दादी काठी के पास जेजों ऊना रोड माहलपुर में मनाया जा रहा है, जिसमें सुबह 9 बजे हवन होगा। उक्त जानकारी हितेश चड्ढा ने दी।


जालंधर (स.ह.): लेहल गोत्र जठेरों का मेला 16 मार्च, माहिलपुर-बंगा रोड पर मन्नणहाना गांव में मनाया जा रहा है। यह जानकारी हरजिंद्र सिंह लेहल ने दी। 
आदमपुर (दिलबागी): शिंगारी गौत्र  जठेरों का वाॢषक मेला जठेरों के पवित्र अस्थान रेलवे रोड (सामने अली खान डाक्टर) आदमपुर में 16 मार्च को प्रात: 10 बजे  मनाया जाएगा। यह जानकारी गुरचरण राय शिंगारी द्वारा दी गई।


जालंधर (स.ह.): भाखड़ी गौत्र जठेरों का मेला गांव धालीवाल, तहसील नकोदर (जंडियाला मंजकी) में 16 मार्च को मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान गोपाल चंद, दिनेश कुमार, सोनी, ललित मोहन व सतीश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को 11 बजे झंडे की रस्म होगी, जबकि दोपहर 12 बजे लंगर वितरित किया जाएगा।


जालंधर (स.ह.): आल इंडिया कश्यप राजपूत प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहरा, चेयरमैन चरणजीत चन्नी ने बताया कि संसोए गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला 16 मार्च को सती मंदिर गांव भटराणा जिला होशियारपुर में मनाया जाएगा, जिसमें सुहह 9 बजे झंडे की रस्म, 11 बजे कंजक पूजन उपरांत भंडारा लगाया जाएगा। बैठक दौरान राहुल मेहरा, सरवण लाल, सन्नी मेहरा, रूबल मेहरा, अजय मेहरा, कुलदीप सिंह ने भी अपने विचार रखे।


आदमपुर (हेमराज): बीड़ गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला गांव करियाम बहारा रोड नवांशहर (नजदीक बंगा) में 16 मार्च को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। 
उक्त जानकारी देते हुए मैढ़ राजपूत बीड़ गोत्र जठेरे सोसायटी के अध्यक्ष बलदेव राज बीड़, चेयरमैन राम लुभाया बीड़ व राजीव कुमार बॉबी ने बताया कि 15 मार्च को सायं 7 बजे कीर्तन, 16 मार्च को सुबह 7 बजे हवन, झंडा रस्म, कंजक पूजन होगा। दोपहर को 12 बजे धार्मिक समागम होगा जबकि दोपहर बाद 2 बजे लंगर वितरित किया जाएगा।
अलावलपुर (वर्मा): स्थानीय डेरा समाध बाबा माड़ूदास झंडा साहिब समीप बुध पर्वत जामुन वाला डेरा में स्थित भंडारी गौत्र जठेरों का मेला ओम प्रकाश भंडारी एवं प्राण नाथ भंडारी के संरक्षण में 16 मार्च को करवाया जाएगा।


उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों रमन कुमार भंडारी, रवि भंडारी, सोनू भंडारी ने बताया कि 16 मार्च को प्रात: 10 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी व संकीर्तन होगा। उपरांत 1 बजे भंडारा लगाया जाएगा।


अलावलपुर (वर्मा): रखरा गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला 16 मार्च को गांव ब्यास पिंड में मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों कमलजीत, गुरप्रीत सिंह, राम लुभाया एवं राकेश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को प्रात: 9 बजे निशान साहिब चढ़ाए जाएंगे एवं पूजा-अर्चना पश्चात 12.30 बजे  लंगर लगाया जाएगा।


जालंधर (कमलेश): मैढ़ राजपूत स्वर्णकार ददूर जठेरे का मेला 16 मार्च को गांव हीमा नजदीक बंगा, जिला नवांशहर में मनाया जाएगा। झंडे की रस्म सुबह 11 बजे अदा की जाएगी। उपरांत भंडारा लगाया जाएगा।  


आदमपुर (दिलबागी): अग्रवाल (बांसल) गौत्र जठेरों का वाॢषक भंडारा 18 मार्च को गांव हरदोखानपुर  में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए शाम सुंदर गुप्ता ने बताया कि झंडा चढ़ाने की रस्म 12 बजे होगी व अशोक एंड पार्टी द्वारा संकीर्तन किया जाएगा व 1 बजे भंडारा होगा।


गोराया (मुनीश): पुंज वासदेव गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला 16 मार्च को गोराया के रेलवे स्टेशन के नजदीक मनाया जा रहा है। प्रबंधकों ने बताया कि इसमें सुबह 8 बजे हवन करवाया जाएगा। इसके पश्चात झंडे की रस्म व बाद में भंडारा लगाया जाएगा। भारद्वाज रत्न गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला 16 मार्च को गांव कंग जगीर में मनाया जा रहा है। आर.के. भारद्वाज ने बताया कि सुबह 11 बजे झंडे की रस्म व बाद में भंडारा लगाया जाएगा।


घटाऊड़ा गौत्र जठेरों का मेला 16 मार्च को गुरुद्वारा जठेरा साहिब जी.टी. रोड गोराया में मनाया जाएगा। प्रधान शंकर सिंह ने बताया कि सुबह 7.30 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी जिसके पश्चात पाठ का भोग डाले डाला जाएगा व भंडारा लगाया जाएगा। बाबा सैन भगत बधन, बधन गौत्र का 11वां वाॢषक मेला 23 मार्च को गांव सरींह में मनाया जा रहा है, जिसमें सुबह झंडे की रस्म के पश्चात भाईचारे की तरफ से विचार गोष्ठी की जाएगी।


रेखी गौत्र जठेरों का मेला 16 मार्च को गांव रायपुर नजदीक कुक्कड़ पिंड जिला जालंधर में मनाया जाएगा। 14 मार्च से अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे तथा 16 मार्च को 10 बजे भोग डाले जाएंगे।


करतारपुर (साहनी): मढार गौत्र (ब्राह्मण) कौशल जठेरों का वाॢषक मेला 16 मार्च को गांव साहनी (फगवाड़ा) में मनाया जाएगा। राज कुमार कौशल ने बताया कि 16 मार्च को सुबह ध्वजारोहण की पूजा के पश्चात हवना एवं कीर्तन के बाद भंडारा लगाया जाएगा।    


जालंधर (खुराना): कपिला गौत्र के जठेरों का वाॢषक मेला 17 मार्च  को गांव समराय, फगवाड़ा-जंडियाला रोड, तहसील फिल्लौर में मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कपिला जठेरे वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सुभाष कपिला ने बताया कि 16 मार्च को प्रात: 9 बजे श्री रामायण का पाठ शुरू होगा, जिसका भोग अगले दिन 10.30 बजे पड़ेगा। इससे पूर्व 9 बजे हवन होगा। तदोपरांत भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा व दोपहर 12 बजे झंडे की रस्म अदा होगी। बाद दोपहर भंडारा लगाया जाएगा।

 

करतारपुर (साहनी): सिद्धू गौत्र जठेरों का वाॢषक मेला 17 मार्च को गांव मुस्तफापुर नजदीक करतारपुर में  मनाया जा रहा है। गुरमीत सिंह, दर्शन सिंह, बूटा सिंह, मनजीत सिंह ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 17 मार्च को सुबह ध्वजारोहण, कीर्तन के बाद भंडारा लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News