10 साल से पिंपल काे कर रही थी इग्नोर, सच पता चला ताे उड़े हाेश!(Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 07:04 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड की रहने वाली 26 साल की जेम्मा कोट्टम के चेहरे पर 15 साल की उम्र में एक छोटा सा पिंपल हो गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि इस छोटे पिंपल के कारण वो मौत के मुंह में पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 15 साल की उम्र में जेम्मा के चेहरे और कान के नजदीक एक पिंपल हो गया था, जाे कुछ समय बाद तिल में बदल गया। जेम्मा ने डॉक्टर्स से कंसल्ट किया लेकिन उन्होंने उसे आश्वस्त किया कि ये बिल्कुल नॉर्मल बात है। इसमें घबराने जैसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, अगर वो चाहें तो सर्जरी के जरिए इसे हटवा सकती हैं। डॉक्टर की ये बात सुनकर जेम्मा रिलैक्स हो गईं। लेकिन 10 सालों बाद अगर वह डॉक्टर से दुबारा कंसल्ट नहीं करती, तो शायद आज वो जिंदा नहीं होती।

10 साल के बाद अचानक इस तिल का आकार बढ़ने लगा। जेम्मा के मंगेतर पॉल ने उन्हें डॉक्टर के पास फैसला किया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें जो बताया, उसे सुनकर दोनों के होश उड़ गए। दरअसल, इस तिल के कारण जेम्मा को कैंसर हो सकता था। इसमें मेलेनोमा स्टेज 2 के सिम्पटम्स थे और 95% चांस थे कि थोड़े समय और ध्यान ना देने पर उन्हें कैंसर हो सकता था। 20 मिनट तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने तिल के साथ उनके चेहरे से 3 सेंटीमीटर स्किन भी हटाई। ताकि कैंसर के कोई चान्सेस बाकी ना हो। लेकिन फिर उन्हें पता चला कि उनके चेहरे में कैंसर फैल चुका है और उन्हें फिर से सर्जरी करवानी पड़ी। इन सबके बाद जेम्मा की जान तो बच गई लेकिन उनके चेहरे पर 28 टांके लगाए गए। अपने साथ घटी इस घटना को लोगों के साथ शेयर कर जेम्मा ने लोगों को खुद के प्रति लापरवाही ना बरतने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News