चीन के कृत्रिम द्वीप के पास पहुंचा अमरीकी युद्धपोत

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 11:39 AM (IST)

बीजिंग: विवादित दक्षिण चीन सागर में एक अमरीकी युद्धपोत चीन के कृत्रिम द्वीप के समीप तक पहुंच गया। दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता अभियान के दौरान अमरीकी युद्धपोत वहां तक गया है। यह जानकारी नौसेना के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि जिस समय यूएसएस जान एस मैकेन गुरुवार को मिस्चिफ रीफ तक पहुंचा उस समय वहां चीन के पोत भी मौजूद थे।

यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि चीन ने अमरीकियों को चुनौती दी है या नहीं। अमरीकी पोत को पहले की भांति वापस जाने के लिए कहा गया है या नहीं इसका भी पता नहीं चला है। डोनाल्ड ट्रंप के अमरीका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह तीसरा स्वतंत्र नौवहन अभियान है। बीजिंग द्वारा रणनीतिक समुद्री क्षेत्र में नौवहन सीमित किए जाने के विरोध में अमरीका ने यह अभियान चला रखा है।

यह ऐसे समय में शुरू किया गया है जब उत्तर कोरिया पर अंकुश लगाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति चीन का सहयोग चाहते हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी अभियान में अंतर्राष्ट्रीय और चीन के कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। यह बीजिंग की संप्रभुता और सुरक्षा पर गंभीर आघात भी कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News