US ने 8 मुस्लिम देशों पर गिराई नई गाज, अब जारी हुआ ट्रंप का ये फरमान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:44 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका अपने यहां 8 मुस्लिम देशों देशों के पैसेंजर्स के फ्लाइट्स में लैपटॉप, टैबलेट, आईपैड और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ रखने पर बैन लगा दिया। बैन लगाने की वजह इंटरनल सिक्युरिटी को बताया जा रहा है। रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस ने बैन लगाए जाने को कन्फर्म किया था।  न्यूज एजैंसी  के मुताबिक, एक अफसर ने बताया कि 10 इंटरनैशनल एयरपोर्ट्स काहिरा (मिस्र), अम्मान (जॉर्डन), कुवैत सिटी (कुवैत), कासाब्लांका (मोरक्को), दोहा (कतर), रियाद और जेद्दाह (सऊदी अरब), अबु धाबी और दुबई (यू.ए.ई.) और इस्तांबुल (तुर्की) से अमरीका आने वाली फ्लाइट्स में लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने की परमिशन नहीं होगी।

इस तरह का बैन लगाने की वजह क्या है, ये साफ नहीं हो सका है। सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने कोई भी कमैंट करने से इंकार कर दिया। एक अन्य अफसर ने बताया कि ये बैन 9 एयरलाइंस पर रहेगा। अफसर ने ये भी कहा कि ये बैन कुछ हफ्ते के लिए रहेगा। इंटरनल सिक्योरिटी के चलते ट्रंप  सरकार ने ये फैसला लिया है। होमलैंड सिक्योरिटी मिनिस्टर जॉन कैली ने सांसदों को बताया था कि एविएशन सिक्योरिटी को लेकर फ्लाइट्स में इलैक्ट्रॉनिक्स गुड्स को बैन किया गया है।  वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, रॉयल जॉर्डेनियन एयरलाइंस ने ट्वीट कर अमेरिका के बैन लगाने की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News