पाकिस्तानी मूल के आतंकी से नागरिकता छीनेगा अमरीका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:55 PM (IST)

वाशिंगटन: पाकिस्तानी मूल के एक आतंकी से अमरीका नागरिकता छीनने जा रहा है। दरअसल 1980 के दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाला आयमन फेरिस फिलहाल अमरीका में आतंकी गतिविधि में शामिल होने के कारण 20 साल की सजा काट रहा है। 


जानकारी मुताबिक, पाकिस्तानी मूल के फेरिस(47)को 1999 में अमरीकी नागरिकता मिली थी। फेरिस पर नागरिकता के लिए आवेदन करते समय तथ्यों को छिपाने का आरोप है। 2003 में उसे आतंकी संगठन अलकायदा की मदद करने का दोषी पाया गया जिसके चलते उसे 20 साल की सजा सुनाई गई। न्याय विभाग ने सोमवार को शिकागो की संघीय अदालत में फेरिस की अमरीकी नागरिकता रद करने के संबंध में याचिका दायर की। 


संघीय जांचकर्ताओं ने बताया कि नागरिकता लेने के लिए दिए गए आवेदन में उसने यह तथ्य छिपाया था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था।उसने आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहादी अल-इस्लामी से जुड़े होने की बात भी छिपाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News