अमरीका ने दी PAK को सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 06:30 PM (IST)

इस्लामाबाद: आतंकवाद से निपटने के लिए अमरीका ने पाकिस्तानी सेना को 50 से ज्यादा उच्च श्रेणी के विस्फोटक ढूंढने वाले यंत्र दिए हैं। फीडो एक्स 3 एक उच्च श्रेणी का उपकरण है जिससे महज 10 सेकेंड में विस्फोटक का पता लगाया जा सकता है। 


अमरीका और पाकिस्तान के बीच ये सौदा 128 मिलियन अमरीकी डॉलर में हुआ है। यह सौदा दूतावास के रक्षा प्रतिनिधि के कार्यालय - पाकिस्तान (ओडीआरपी) के तहत हुआ है। इस तकनीक की मदद से अब पाकिस्तान बम, बम बनाने वाले या हमलावर को आसानी से पकड़ सकेगा। ये उपकरण विभिन्न आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन्स में काम आएगा। अमरीका से मिली इस तकनीक के बाद अब पाकिस्तान के पास विश्वस्तरीय तकनीक हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News