अमरीका में बर्फीले तूफान से भयंकर तबाही, 1,500 फ्लाइट्स रद्द

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 02:48 PM (IST)

वॉशिंटनः  रूस, अमरीका सहित कई यूरोपीय देशों में भारी बर्फबारीऔर सर्दी  कारण कहर बरप रहा है। अमरीका में  बर्फीले तूफान से भयंकर तबाही मची हुई है जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  मध्य पश्चिम इलाके में बर्फीले तूफान की वजह से 9 इंच मोटी बर्फ की परत से पूरा इलाका ढक गया। इस मौसम की वजह से शहर के स्कूलों को बंद करना पड़ा है।
PunjabKesari
वहीं यातायात पर भी इसका काफी असर पड़ा है। बर्फीले तूफान की वजह से ढेरों कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं  व 1500  फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा है। अमरीकी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 23 करोड़ नागरिकों को बर्फीली हवा का सामना करना पड़ा। इस बर्फबारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि पिछले 3 साल की अब तक की ये भयंकर बर्फबारी है।
PunjabKesari
3 साल पहले भी अमरीका में ऐसी ही बर्फबारी देखने को मिली थी। अमरीकी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मिडवेस्ट में अगले हफ्ते एक तूफान आ सकता है। इस बर्फबारी और बाढ़ से व्योमिंग से जॉर्जिया तक बीस राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के पश्चिमी इलाके में भी बर्फबारी होगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News