अरूणाचल प्रदेश पर अमेरिकी राजनयिक के बयान पर चीन ने जताया एेतराज

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 06:40 PM (IST)

बीजिंग : अरूणाचल प्रदेश के भारत का अभिन्न अंग होने से जुड़े एक अमेरिकी राजनयिक के हालिया बयान पर एेतराज जताते हुए चीन ने आज कहा कि वह वॉशिंगटन से सफाई मांगने की तैयारी में है, क्योंकि भारत-चीन सीमा विवाद में किसी ‘‘गैर-जिम्मेदार’’ तीसरे पक्ष की दखलंदाजी मामले को और ‘‘उलझा’’ देगी । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चीनी पक्ष ने रिपोर्ट पर गौर किया है और अमेरिकी पक्ष से सत्यापन और स्पष्टीकरण के लिए कहा जाएगा ।’’  

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘‘लेकिन साफ तौर पर अमेरिकी पक्ष का बयान तथ्यों से पूरी तरह परे है ।’’  चीनी विदेश मंत्रालय से कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्यदूत क्रेग एल हॉल के उस बयान के बारे में पूछा था जिसमें अमेरिकी राजनयिक ने कहा था कि वॉशिंगटन अरूणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है ।

गौरतलब है कि चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत कहता है और उस पर अपनी दावेदारी जताता रहा है । बीते 28 अप्रैल को ईटानगर में अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कलिखो पुल के साथ अपनी मुलाकात के दौरान हॉल ने कहा कि अमेरिकी सरकार का रूख पूरी तरह साफ है कि अरूणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न अंग है । अपने जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चीन और भारत समझदार हैं और अपने मुद्दों से खुद निपटने एवं दो लोगों के बुनियादी और दीर्घकालिक हितों की रक्षा करने में काफी सक्षम हैं ।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News