पाक पर अमरीका ने किया ड्रोन से हमला, 3 आतंकी ढेर

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 12:53 AM (IST)

पेशावर: शुक्रवार को पाक के उत्तरी वजीरीस्तान में पाकिस्तान-अफगान सीमा पर अमरीकी ड्रोन हमले में 3 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए जिनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टी.टी.पी.) का प्रमुख भी शामिल था, जिस पर प्रतिबंध लगा था। 

मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि मारे गए टी.टी.पी. आतंकी की पहचान सजना महसूद के रूप में हुई है। उसे हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख बनाया गया था जबकि 2 अन्य मारे गए संदिग्ध आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हक्कानी नैटवर्क से ताल्लुक रखते थे। 

इनमें से एक की पहचान नाइब अमीर के नाम से हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को अमरीका ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बार्डर पर ड्रोन से हमले कर हक्कानी नैटवर्क के 2 कमांडरों सहित 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसी साल 17 जनवरी को भी अमरीका द्वारा ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News