तिब्बत को लेकर अमरीकी कांग्रेस ने पलटा ट्रंप का निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:56 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण समिति ने तिब्बत को दी जाने वाली सहायता में कटौती कर उसे शून्य पर लाने के ट्रंप प्रशासन के निर्णय को पलटते हुए तिब्बत को आर्थिक सहायता और लोकतंत्र तथा मानवाधिकार कार्यक्रमों को सहायता देने की अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को बनाए रखने वाले विधेयक को मंजूरी दी है।

ट्रंप प्रशासन ने मई में अपने बजट प्रस्ताव में तिब्बत को दी जानी वाली आर्थिक सहायता को पूरी तरह से बंद करके उसे शून्य कर दिया था। जिससे विश्व भर में तिब्बती लोगों को मायूसी हुई थी।

डैमोक्रेटिक सदस्य नैंसी पिलोसी ने इस कदम पर चिंता व्यक्त की थी वहीं विदेश मंत्रालय ने अपने इस निर्णय को कठिन निर्णय करार दिया था क्योंकि उसके बजट में ही 28 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई थी। लेकिन स्टेट एंड फॉरेन ऑपरेशन्स एप्रोप्रियेशंस बिल 2018 में तिब्ब्त को मिलने वाली सहायता को बरकरार रखा गया है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News