अमेरिका समर्थित एसडीएफ ने शुरु की कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 07:56 PM (IST)

बेरूत: अमेरिका सर्मिथत सीरियाई लड़ाकों ने रक्का शहर में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले आखिरी हिस्से पर नियंत्रण के लिए आज अभियान शुरू किया।  कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (SDF) ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे शहर को ‘आतंकवादियों से मुक्त नहीं करा लिया जाता।’  SDF ने बीते जून महीने से रक्का में सैन्य अभियान शुरू किया था और अब वह शहर के 90 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण स्थापित कर चुका है।  एसडीएफ और विपक्षी कार्यकर्ताओं के अनुसार आईएस के कब्जे वाले शहर के आखिरी हिस्से में मौजूद लड़ाकों में ज्यादातर विदेशी हैं।  इस अभियान का नाम अरब कमांडर अदनान अबू अमजद के नाम पर रखा गया है। अमजद अगस्त महीने में रक्का में आईएस के खिलाफ लड़ते हुए मारा गया था।  रक्का से नियंत्रण खोना आईएस के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि वह सीरिया और इराक के उन इलाकों में ज्यादातर क्षेत्रों को गंवा चुका है जिन पर उसने कब्जा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News