US: आपातकालीन लैंडिंग के बाद हवाई जहाज के पंखों से कूदे यात्री (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 02:58 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अल्बुकर्क इंटरनेशनल सनपोर्ट पर डलास-बाई फ्लाईट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान विमान में बैठे लोग इतना डर गए कि उन्होंने जहाज के पंखों से कूदना शुरु कर दिया। दरअसल दक्षिणपश्चिमी उड़ान 3562 रविवार रात फीनिक्स से उड़ान भरकर डलास की और रवाना हुआ। एक घंटे बाद अचानक फलाइट में बैठे यात्रियों को केबिन में से एक असामान्य गंध महसूस हुई। इससे कुछ समय पहले यात्रियों ने विमान में गर्मी महसूस की। यात्रियों को स्टाफ की तरफ से बताया गया कि विमान की आपातकालीन लैडिंग होने जा रही है जिसके बाद यात्रियों में हलचल मच गई। 

 

— Brandon Cox (@brandoncox91) March 12, 2018


विमान में यात्रा कर रहे डेविड फ्लेक ने कहा कि उन्हें पता चला है कि विंग पर बाहर निकलने के दरवाजे के पास कोई आपातकालीन स्लाइड नहीं थी। पर फिर भी उन्होंने विमान से छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि जिस विंग से उन्होंने छलांग लगाई वह 8 फुट ऊंचा था। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो ने लोगों को एक अन्य आपातकालीन निकास से जुड़े स्लाइड का उपयोग करते हुए दिखाया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News