किम जोंग उन से मुलाकात से पहले ट्रंप ने रखी शर्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 08:05 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच संभावित मुलाकात के बारे में अब यह शर्त लगा दी है कि पहले उत्तर कोरिया कुछ ठोस कदम उठाए उसके बाद ही यह मुलाकात हो सकेगी। व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कल संवाददाताओं से कहा‘‘यह बैठक तब तक नहीं हो सकती जब तक कि उत्तर कोरिया कुछ ऐसे ठोस कदम न उठा ले जिसके बारे में उसने पहले से वादा किया हुआ है।‘‘

सैंडर्स ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि उत्तर कोरिया को किन वादों को पूरा करना है या इस बैठक के लिए उत्तर कोरिया को क्या कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बैठक तभी होगी जब उत्तर कोरिया की कथनी और करनी में अंतर नहीं होगा। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को यह एलान किया था कि मई से पहले ट्रंप और उन के बीच मुलाकात होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News