ट्रंप के कारण ब्रिटेन भी मुसीबत में

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 03:56 PM (IST)

लंदनः 6 मुस्लिम देशों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद ट्रंप प्रशासन सख्त नीति बनाने पर विचार कर रहा है। इससे ब्रिटेन समेत मित्र देशों के यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। उनसे सोशल मीडिया के पासवर्ड और मोबाइल फोन नंबरों का विवरण मांगा जा सकता है।
ऐसा नहीं करने पर उन्हें अमरीका में प्रवेश से रोका जा सकता है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस समेत अमरीका के दूसरे सहयोगी देशों के पर्यटकों को अपने निजी डेटा के साथ ही वित्तीय जानकारी जाहिर करने के लिए विवश किया जा सकता है।

इसके अलावा उन्हें विचारधारा से जुड़े सवालों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस जांच में कंप्यूटर, मोबाइल फोन, डिस्क, टेप, कैमरा, मीडिया प्लेयर समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आ सकते हैं। अमरीका को सुरक्षित बनाने के लिए देश में आने वाले सभी सामान की कानून के तहत जांच जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News