करीब 20 लाख अमेरिकी नागरिकों की निजी सूचना लीक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 05:54 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों की संवेदनशील जानकारी एक मार्केटिंग कंपनी की आेर से दुर्घटनावश लीक हो गई है। इस कंपनी को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने ठेके पर ले रखा था। यह अमेरिका में मतदाताओं की सूचना लीक होने की अब तक की सबसे बड़ी घटना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीप रूट एेनालिटिक्स द्वारा लीक किए गए आंकड़ों में अमेरिका की करीब 61 फीसदी आबादी के निजी आंकड़ें हैं।

टेक्नोलोजी न्यूज वेबसाइट गिजमोडो ने यह जानकारी दी है। 1 .1 टेराबाइटद्स के ये आंकड़े एेसा लगता है कि व्यापक स्रोतों से एकत्र किए गए हैं जिनमें एक सोशल नेटवर्क साइट पर विवादास्पद प्रतिबंधित लिंक से लेकर रिपब्लिकन पार्टी के लिए धन जुटाने वाली समितियां तक शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी आंकड़ों के अलावा, इन आंकड़ों में नागरिकों की धार्मिक संबद्धता, उनकी जातीयता और राजनीतिक पूर्वाग्रहों से संबंधित आंकड़ें भी हैं ।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News