यूरोपियन संघ से निकलने के लिए ब्रिटेन करेगा 3.36 लाख करोड़ का भुगतान

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 03:44 AM (IST)

लंदन: प्रधानमंत्री थैरेसा मे के प्रवक्ता ने कहा कि यूरोपियन संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन फाइनैंशियल डील के तहत लगभग 3 लाख करोड़ से लेकर 3.36 लाख करोड़ रुपए (35-39 बिलियन पौंड, 40-46 बिलियन यूरो या 47-52 बिलियन अमरीकी डॉलर) तक की राशि का भुगतान करेगा। 

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में ब्रैग्जिट की शर्तों पर ऐतिहासिक करार हो गया है। यानी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की शर्तों पर सहमति बन गई है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे शुक्रवार सुबह इस बारे में बातचीत के लिए ब्रसल्स पहुंचीं। यूरोपीय आयोग ने कहा कि इस अलगाव के मुद्दे पर ब्रिटेन ने उल्लेखनीय प्रगति की है। 

इसमें आयरलैंड की सीमा, संबंध विच्छेद के संबंध में ब्रिटेन के विधेयक और नागरिकों का अधिकार संबंधी शर्तें शामिल हैं। इस करार से 14-15 दिसम्बर को यूरोपीय संघ के नेताओं का दूसरे चरण की ब्रैग्जिट वार्ताओं का रास्ता खुल गया है। इसमें व्यापार और बदलाव की अवधि के बारे में बातचीत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News