ट्रंप ने आेबामाकेयर को ‘‘आपदा’’ करार दिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 12:53 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक आेबामा की किफायती स्वास्थ्य देखभाल नीति को बदलने की योजना बना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आेबामाकेयर एक ‘‘आपदा’’ है और यह नीति ‘‘बुरी तरह नाकाम’’ रही है।   

ट्रंप ने यहां दौरे पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘आेबामाकेयर एक आपदा है। यह योजना नाकाम हो रही है।’’उन्होंने कहा,‘‘आेबामाकेयर योजना नाकाम हो जाएगी।यह बंद हो जाएगी। यदि कुछ नहीं किया गया, तो यह बहुत जल्दी बंद हो जाएगी।’’ अपने एक बड़े चुनावी वादे के मद्देनजर ट्रंप ने पूर्ववर्ती आेबामा प्रशासन की स्वास्थ्य सेवा पहल को बदलने के लिए कदम उठाने आरंभ कर दिए है। ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हमारे पास एक बहुत अच्छी स्वास्थ्य देखभाल नीति होगी।’’ एक वैकल्किपक स्वास्थ्य देखभाल योजना अमरीकी कांग्रेस में पेश की गई है जिसके पारित होने का ट्रंप ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा,‘‘यह पारित हो जाएगी। मेरा मानना है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगी।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News