ट्रंप के रूस के साथ संबंध और फोन टैप मामले में गवाही देंगे एफबीआई निदेशक

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 07:11 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका की खुफिया एजेंसियां एफबीआई और एनएसए आज कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के साथ किस प्रकार से संबंध हो सकते हैं साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक आेबामा द्वारा उनके फोन टैप किए जाने के आरोपों पर भी कोई खुलासा हो सकता है।  

एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे और एनएसए के निदेशक माइक रोजर्स इन दोनों मुद्दों पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ बोलेंगे। कोमे हाऊस इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष गवाही देंगे इस सुनवाई का मकसद 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच करना है। रोजर्स की भी आज गवाही होनी है। ट्रंप ने चार मार्च को ट्वीट किया था कि आेबामा ने उनके फोन टैप कराए थे, इन आरोपों के बाद देश में तेज राजनीतिक बहस छिड़ गई थी। 

इसके बीच ही ट्रंप ने मीडिया पर फिर भड़कते हए ट्वीट कर कही ये बात  
 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News