ट्रंप ने जिनपिंग की तारीफ- कहां 100 वर्षों के इतिहास का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 03:14 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के‘प्रेजीडेंट फॉर लाइफ’बनने पर उनकी प्रशंसा करते हुए इन्हें चीन के पिछले 100 वर्षों के इतिहास का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने अमरीका के फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री जिनपिंग की प्रशंसा करते हुए कहा, वह अब जीवनभर राष्ट्रपति रह सकेंगे। वह शानदार हैं। वह इसे करने में कामयाब रहे हैं। मेरा मानना है यह काफी शानदार है।

वह जिनपिंग की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रूके। उन्होंने श्री जिनपिंग को‘ए ग्रेट जेंटलमैन’और पिछले 100 वर्षों में चीन का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति भी बताया। गौरतलब है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 25 फरवरी को राष्ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा को समाप्त करने की घोषणा की थी। इसके बाद श्री जिनपिंग का लंबे समय तक राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता लगभग साफ हो गया लेकिन इस पर पार्लियामेंट की मुहर लगनी बाकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News