9/11 आतंकी हमले की बरसी पर बोले ट्रंप- अमरीका को ‘डराया नहीं जा सकता’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 02:48 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर कहा कि अमरीका को ‘डराया नहीं जा सकता’। उन्होंने इस मौके पर दुनिया में मौजूद आतंकवादियों की पनाहगाहों के सफाए का प्रण लिया। 16 साल पहले अमरीका में हुए अब-तक के सबसे भयानक आतंकी हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे। 
PunjabKesariट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने 9/11 के आतंकी हमले की स्मृति में संबोधित करते हुए कहा,‘‘हम पर हमला करने वाले आतंकियों ने सोचा था कि वे हम में भय पैदा कर देंगे और हमारे मनोबल को कमजोर कर देंगे।’’
PunjabKesari
उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा,‘‘अमरीका को डराया नहीं जा सकता और जो ऐसा करने की कोशिश करेंगे, वे उन मिट चुके आतंकियों की सूची में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने हमारी हिम्मत को चुनौती देने का दुस्साहस किया।’
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News