राष्ट्रपति बनने के बाद 4000 करोड़ रुपए बढ़ी ट्रंप की कमाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 01:12 PM (IST)

वॉशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप के अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद कमाई में भारी उछाल आया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में उनकी कमाई 59.4 करोड़ डॉलर(करीब चार हजार करोड़ रुपए) बढ़ी है। अमरीकी नीति विभाग  द्वारा जारी किए गए राष्ट्रपति के वित्तीय दस्तावेजों के अनुसार  उनकी परिसपंत्ति में भी 90 अरब रुपए का इजाफा हुआ है।

उन्होंने चुनाव प्रचार के पहले सितंबर 2016 में वाशिंगटन में मारक्यू होटल खोला था, जिसने आठ माह में जबरदस्त कमाई की। सर्दियों में राष्ट्रपति कार्यालय का काम करने वाले फ्लोरिडा रिसार्ट मार ए लोगो से भी ट्रंप समूह की कमाई बढ़ी है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रिसार्ट स्थित क्लब की फीस दोगुना कर एक करोड़ 28 लाख कर दी गई। राष्ट्रपति बनने के पहले उनकी पहचान एक रियल एस्टेट डिवैलपर, टीवी सेलेब्रिटी के तौर पर थी। ऐसे में व्यस्तता के कारण टीवी शो से कमाई 38 करोड़ से घटकर 7 करोड़ रह गई।

दस्तावेजों से पता चलता है कि राष्ट्रपति बनने के पहले ट्रंप 565 कारपोरेशन या प्रतिष्ठानों में बड़े पद पर थे। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के एक दिन पहले तक इन सारी जिम्मेदारियों को छोड़ दिया। इसमें अमरीका के अलावा, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, कनाडा, ब्राजील, बरमूडा में स्थापित कंपनियां शामिल हैं। हालांकि ट्रंप ने हमेशा अपने टैक्स रिटर्न सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। टैक्स रिटर्न से उनके कारोबार और संपत्ति की असली तस्वीर सामने आ सकती है। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार की कमाई, परिसंपत्ति और कर्ज का खुलासा किया है।

 ट्रंप पर 20 हजार करोड़ का कर्ज भी
कमाई में उछाल के बावजूद ट्रंप पर 20 हजार करोड़ रुपए का कर्ज भी है। उन्होंने जर्मनी, अमेरिका और अन्य देशों के बैंकों से उधार ले रखा है। वाशिंगटन में पिछले साल एक नई इमारत खरीदने के बाद उन पर 322 करोड़ रुपए का कर्ज बढ़ा। उन्होंने अमरीका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और लास एंजिलिस जैसे शहरों में स्थापित रियल एस्टेट कंपनी से भी 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण ले रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News