मीडिया के खिलाफ फिर आक्रामक हुए ट्रंप

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 02:57 PM (IST)

वाशिंगटन: फ्रांस के दौरे से लौटे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी गिरती लोकप्रियता के बीच एक बार फिर आक्रामक रूख अपनाते हुए मीडिया और अन्य को घेरा। 


अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप के संदेह और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित विधेयक के आगे ना बढ़ने को लेकर बढ़ती हताशा के बीच एक नए सर्वेक्षण में ट्रंप की लोकप्रियता कम होने की बात सामने आईं है। कल ट्रंप ने अपने पसंदीदा लक्ष्य प्रेस पर आक्रामक भाषा के जरिए निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा,अपने सभी फर्जी अज्ञात स्रोतों एवं बेहद पक्षपाती और धोखाधड़ी वाली रिपोर्टिंग के साथ फर्जी खबरें हमारे देश में लोकतंत्र को प्रभावित कर रही हैं। 


इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने एक निजी वकील जे सेकुलोव को रविवार को प्रसारित होने वाले पांच टॉक शो में अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का बचाव करने के लिए भेजा। ट्रंप जूनियर पर पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी की आेर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को प्रभावित करने वाली सूचना हासिल करने के लिए रूस के एक वकील से मिलने का आरोप है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News