ट्रंप प्रशासन ने अपील्स अदालत के फैसले को शीर्ष अदालत में दी चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:59 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के न्याय विभाग ने सोमवार को अपील्स अदालत के उस फैसले को उच्चतम न्यायालय में सोमवार को चुनौती दी जिसमें अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अस्थायी तौर पर शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्णय को स्थगित कर दिया था। इसके लिए ट्रंप प्रशासन ने सर्वोच्च अदालत में एक आपातकाली अर्जी दाखिल की तथा अपील्स अदालत के फैसले को रद्द करने की गुजारिश की।

न्याय विभाग ने अदालत से अनुरोध नहीं किया कि वह सैन फ्रांसिस्को स्थित 9वें अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स द्वारा गुरुवार को दिए गए उस फैसले को तत्काल रद्द करे जिसमेें अदालत ने कहा था कि ट्रंप द्वारा प्रतिबंधित छह मुस्लिम देशों के अमेरिका में कानूनी रूप से रह रहे लोगों के दादा, दादी, चाची, चाचा तथा चचेरे भाई-बहनों को यात्रा में छूट देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News