अमरीका ने फिर दिखाया PAK को ठेंगा !

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 01:00 PM (IST)

वॉशिंगटनः आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ अमरीका ने और सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान रणनीति की समीक्षा कर रहा है जिसमें पाकिस्तान को ठेंगा दिखा वह  भारत और पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र शामिल कर रहा है । माना जा रहा है कि अमरीका का जल्द ही पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगा। 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अफगानिस्तान पर जल्द ही फैसला लेंगे। उनका प्रशासन रणनीति की समीक्षा कर रहा है और सीनेटर जॉन मैक्केन भी इस युद्धग्रस्त देश पर अपनी योजना जाहिर कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हेदर नोर्ट ने कहा कि हम  सिर्फ अफगानिस्तान रणनीति पर ही नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान समेत अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर विचार कर रहे हैं। 
 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News