ट्रंप के गुस्से से चीन की हालत खराब, रूस के सामने गिड़गिड़ाया

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 05:39 PM (IST)

बीजिंग: प्योंगयांग की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए चीन को रूस के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा। उत्तर कोरिया मामले पर संभावित संघर्ष की चेतावनी के बाद चीन के विदेश मंत्री ने अपने मास्को के समकक्ष से मदद मांगी है।

उत्तर कोरिया के विध्वंसक परमाणु कार्यक्रम को लेकर हाल के दिनों में चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। कोरिया प्रायद्वीप के निकट अमरीकी नौसेना के मारक बल को तैनात कर दिया गया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुस्से में चीन को चेतावनी दी है कि इस खतरे को ‘‘देख लिया जाएगा’’ जबकि प्योंगयांग ने किसी भी उकसावे की ‘‘कठोर’’ प्रतिक्रिया का संकल्प लिया है।

चीन उत्तर कोरिया का प्रमुख और इकलौता सहयोगी तथा उसकी आर्थिक जीवन रेखा भी है। चीन ने कल चेतावनी देते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया मामले पर युद्ध कभी भी छिड़ सकता है। चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सेरगी लावरोव को संबोधित करते हुए वांग यी ने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य सभी पक्षों को फिर से वार्ता की मेज तक लाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News