जमीन पर बिछाकर गिन रहा था नोट, वायरल हुई इस भिखारी की फोटो

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 11:05 PM (IST)

बीजिंग: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई विडियो और फोटो वायरल होती रहती है जो चर्चा का विषय बन जाती है। इन दिनों भी सोशल साइट्स पर एक फोटोज वायरल हो रही है। जिसमें एक भिखारी जमीन पर बैठकर पैसों के ढेर के पास उन्हें गिनता दिखाई दे रहा है। ये फोटोज सबसे पहले 2014 में चीन के माइक्रोब्लागिंग साइट वीबो पर पोस्ट की गई थी। 

PunjabKesari

हर महीने कमाता है 1700 डालर 
ये भिखारी हर महीने बोरे में पैसे भरकर पोस्ट ऑफिस लाता है। जमीन पर पैसे रख कर उसे गिनता है तथा बाद में पोस्ट ऑफिस में जमा करवा देता है। पोस्ट आफिस पर ही किसी ने भिखारी की फोटो खींच ली और सोशल साइट्स पर अपलोड कर वायरल कर दिया। इस भिखारी की कमाई करीब 1700 डालर यानी 1.09 लाख रुपए बताई जा रही है। 

PunjabKesari

ये भिखारी अपने परिवार में एकेला कमाने वाला है। इतना ही नही, भिखारी के तीन बच्चे भी है जो चीन के एक नामी कालेज में पढ़ाई करते हैं। भिखारी ने इन पैसों से बीजिंग में दो मंजिला मकान बनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News