गर्दन से नीचे पूरे शरीर को मार गया था लकवा, पर नहीं हारी हिम्मत

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 05:11 PM (IST)

इंटरनैशनल डैस्कः जीवन में कितनी भी मुश्किल क्यों न आ जाए आदमी को कभी भी घबराना नहीं चाहिए। एेसी ही एक कहानी है 23 साल की Marcelle Mancuso। जिम में एक्सरसाइज करते हुए Mancuso का का गर्दन से नीचे का पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो गया था  लेकिन उन्होंने इसे हराते हुए जिम में वापसी की है। Marcelle अब पहले की तरह ही स्वस्थ्य हैं और जिम में वैसे ही एक्सरसाइज कर रही हैं जैसे वो पहले किया करती थीं।
PunjabKesari
लॉ की पढ़ाई कर चुकीं Marcelle Mancuso साल 2016 में जिम में एक्सरसाइज कर रहीं थीं जब उनके साथ एक अनहोनी घटना घटी। Marcelle एब्डॉमिनल इनवर्टेड सिट-अप कर रही थीं और एक मशीन से वो बंधी हुई थीं। तभी मशीन से लगी वो स्ट्रिप टूट गई और उनका ट्रेनर भी उन्हें संभाल नहीं पाया। वो तुरंत जमीन पर गिर पड़ीं और जोर से सिर जमीन पर लगा। उनकी गर्दन मे वर्टेब्रा हड्डियां टूट गईं। डॉक्टरों ने उनका टेट्रैप्लेजिया का इलाज किया जिसका मतलब था कि उनके हाथ और पैर में कोई मूवमेंट नहीं हो पाएगा। डॉक्टर इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि वो वापस से कभी चल-फिर पाएंगी या नहीं लेकिन Marcelle ने हिम्मत नहीं हारी।
PunjabKesari
फिजिकल थेरेपी के जरिये Marcelle ने अपवा पहला कदम एक महीने बाद ही आगे बढ़ाया। चार-पांच महीने के अंदर ही वो चलने लगीं थीं लेकिन उन्हें थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। सात महीने तक वो बिना किसी मुश्किल के चलने लगीं। अब इस घटना के दो साल बाद वो पहले जैसी ही आम जिंदगी जी रही हैं लेकिन अब वो इस जिंदगी को लेकर ज्यादा आभारी हैं। Marcelle ने कहा कि अब सिर्फ बिस्तर से निकल खुद ब्रश करने जैसी चीजें भी उन्हें खुशी देने लगी हैं। वो खुश हैं कि वो अब किसी पर निर्भर नहीं हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News