उत्तर कोरिया को लेकर व्हाइट हाउस ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 09:35 PM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिका की नीति प्रभावी रही है और इसे लक्ष्य हासिल किए जाने तक जारी रखा जाएगा। अधिकारी ने वीरवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त करने का लक्ष्य हासिल किए जाने तक ये प्रतिबंध जारी रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने उत्तर कोरिया की जहाजरानी कंपनियों पर अब तक के सबसे भारी प्रतिबंधों की घोषणा की। अमेरिका का कहना है कि उसने यह कदम उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार खरीदने तथा अन्तरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलें बनाने से रोकने के लिए उठाया है। अधिकारी के अनुसार ट्रंप प्रशासन का मानना है कि ये प्रतिबंध जारी रहने चाहिए क्योंकि यही मौजूदा राष्ट्रपति की नीतियों को पूर्व की नतियों से अलग करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News