''ब्रिटेन छोड़ने के लिए भारतीयों को दिए जाए पैसे''

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 05:11 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी धुर-दक्षिणपंथी पार्टी के नेतृत्व के दावेदारों में शामिल एक नेता ने देश में ‘अनावश्यक आबादी’ कम करने के मकसद से एक योजना को पेश करते हुए कहा है कि भारत सहित कुछ देशों के प्रवासियों को स्वदेश लौटने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए।


‘यूके इंडीपेंडेंस पार्टी’ (यूकेआईपी) के नेता जॉन रीस इवांस ने खासकर भारतीय और तंजानियाई लोगों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ राष्ट्रमंडल देशों के लोगों को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए 9,000 पाउंड तक दिए जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि ब्रिटिश सरकार के विदेशी सहायता बजट को 13 अरब पाउंड से कम करके एक अरब पाउंड किया जाए। साथ ही 12.3 अरब पाउंड की दोहरी नागरिकता वाले लोगों के ब्रिटेन छोड़ने पर खर्च किया जाए। बता दें कि यूकेआईपी में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने इस बयान की निंदा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News